Mallikarjun Kharge का आरोप, देश की बदहाल Economy के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार | वनइंडिया हिंदी

2021-03-08 23

The second phase of the budget session has started from today. Due to opposition from opposition members in Rajya Sabha, it has been postponed till 11 am and then till 1 pm. Meanwhile, Congress leader in Rajya Sabha Mallikarjun Khadge has alleged that the economic situation has disintegrated during the Corona period. The Modi government has done the job of bringing the country's economy to a state of disrepair.

आज से बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू हो गया है। राज्यसभा में विपक्षी सदस्यों के विरोध की वजह से पहले 11 बजे तक के लिए और उसके बाद 1 बजे तक के लिए स्थागित कर दिया है। इस बीच राज्यसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया है कि कोरोना काल में आर्थिक स्थिति तितर-बितर हो गई है। देश की अर्थव्यवस्था को बदहाली की स्थिति तक पहुंचाने का काम मोदी सरकार ने किया है।

#MallikarjunKharge #Economy #oneindiahindi